हेलो दोस्तों आप सबको मेरा प्यार भरा नमस्कार मै हु आपका दोस्त पियूष और आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की आप सुबह जल्दी कैसे उठ सकते है और सुबह जल्दी उठने के फायदे ।
तो दोस्तों आप भी सुबह जल्दी उठना चाहते है और लाइफ में कुछ करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ।
हम सब जिंदगी में सक्सेस कोई होना चाहते हैं बहुत कुछ पाना चाहते हैं बड़े सारे हमारे गोल से लेकिन सुबह जल्दी नहीं उठाना चाहते
जबकि ये बात हम बखूबी जान गए हैं कि सफल लोग सुबह का सही इस्तेमाल करते हैं और अर्ली रइजर्स होते हैं ये सब पता होने के बावजूद भी शायद आप भी अलार्म को बार बार बंद करते हुए सोते रहना पसंद करते होंगे ।
तो ऐसे लेट राइजर्स का दिन उठने के बाद अक्सर डिस्टर्ब ही रहा करता है क्योंकि वो अपने हर टास्क में लेट होते जाते हैं तो ऐसे में अगर आप पहली राइजर हैं जल्दी उठते हैं तो कॉमन बॉक्स में ले करके ज़रूर बताइए ।
और अगर आप लेट राइजर हैं यानी सुबह देर से उठ पाते हैं लेकिन चाहती गई है कि कैसे भी कर के सुबह जल्दी उठ पाई तो ये आर्टिकल आपके लिए है ।
क्यूंकि आज हम आर्टिकल में हम आपको सुबह जल्दी उठ पाने की कुछ बहुत ही आसान सी ट्रिक्स बताने वाले हैं लेकिन ये ट्रिक्स तभी काम करेगी जब आप इन्हें क्विक सपोर्ट देंगे तो इन ट्रिक्स को जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ।
और इन्हें फॉलो करके अर्ली राइजर बन जाइए। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं अर्ली मॉर्निंग उठने के लिए 8 सिम्पल और बहुत इफेक्टिव ट्रिक्स।
असल में सुबह जल्दी उठना छोटी छोटी ट्रिक्स से मिलकर बना एक प्रोसेस है जिसे आपको फॉलो करना होगा और अगर आपने इसे फॉलो कर लिया तो बहुत जल्द सक्सेस आपको फॉलो करना शुरू कर देगी। इसलिए ध्यान से देखिए।
1 . अलार्म सेट कीजिए।
सुनने में बड़ा अजीब लगा होगा कि अलार्म सेट कीजिए ये भी कोई ट्रिक है । लेकिन यही तो सबसे पहले ट्रिक के कलाम को सेट करना होगा और खुद से यह कहकर सो जायेगी।
जिस टाइम अलार्म बजेगा उसी टाइम मैं उठकर बैठ जाऊंगा। इसमें ट्विस्ट भी है कि आप उठने के बाद इस न्यूज बटन को यूज नहीं करेंगे।
2 . धीरे धीरे आगे बढ़िए।
अलार्म तो आप हर रात सेट करते हैं और सुबह उसी सेट अलार्म को सुनकर अपसेट हो जाते हैं। इसे थोड़ा सा चैलेंजिंग और एक्साइटिंग बनाए ताकि सुबह मूड खराब होने की बजाय विनर होने की फील आए।
इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अभी जिस टाइम पर आप उठते हैं उससे केवल 15 मिनट पहले का अलार्म लगाइए और अलार्म बजते ही उठकर बैठ जाइए।
यानी अगर आप 8 बजे उठते हैं लेकिन 6 बजे उठना चाहते हैं तो सीधे ही पहले दिन 6 बजे का अलार्म मत लगाइए बल्कि 7 बजकर 45 मिनट का अलार्म सेट कीजिए।
कुछ दिन इसी टाइम पर उठिए जब तक आपकी बॉडी इस चीज को एक्सेप्ट ना कर ले। कुछ दिन बाद जब आप 15 मिनट पहले उठने के आदी हो जाएंगे ये आदत आपको लग जाएगी तब अगले 15 मिनट पहले का टारगेट ले लीजिए और हर सुबह विनर बनकर इस विक्ट्री को इंज्वॉय कीजिए।
3 . ज्यादा सोचने से बचिए।
अलार्म बजने पर उठकर बैठना फिर भी थोड़ा इसी टास्क के लेकिन बिस्तर से निकलकर खड़े हो जाना। लेट राइजर्स के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है इसलिए इस सिचुएशन से बचने के लिए आपको ये करना होगा कि अलार्म बजते ही उठकर बैठ जाइए और उसके एक मिनट के अंदर अंदर बिस्तर से बाहर आ जाए।
ऐसा करना इसलिए जरूरी है कि बैठे बैठे दिमाग सोने के फायदे गिनाने लगता है। 5 मिनिट और सो जाता जाता हूं दो मिनट और फिर उठाऊंगा बकबक का पक्का करके हमें पता ही नहीं चलता है कि कब हमने अपने आपको चीट किया है।
क्यूंकि उसे अभी तक इस रूटीन की आदत नहीं पड़ी है और फिर आप वापिस सो जाते हैं और इस चैलेंज में सुबह सुबह ही फेल हो जाते हैं इसलिए ज्यादा सोचने से बचिए और चुटकी बजने के साथ ही खड़े हो जाइए और खुद से कहिए गुड मॉर्निंग विनर ।
4 . अलार्म क्लॉक को बेड सी दूर रखिए।
अगर वाकई में आप सुबह जल्दी उठना चाहते हैं तो अलार्म को बैड के पास रखने की बजाए दूर रखिए ताकि अलार्म बजने पर नतो अपनी नींद में उसे बंद कर दे और ना ही इस नोज़ बटन दबा दें बल्कि खड़े होकर अलार्म ऑफ करने जाए।
इतना करने के बाद आपको खड़े हो जाना है और बैडरूम से बाहर चले जाना है ताकि आपको दोबारा सोने का मौका ही न मिले।
अगर इसके बाद भी आप वापिस सो जाते हैं तो बिना कुछ चैलेन्ज में अपनी हार माननी ही होगी। इट्स योर चॉइस की आप जीतना चाहते हैं या हार मानकर खुश हैं तो ये आपको डिसाइड करना है।
5 . जल्दी उठने वाले जल्दी सोते भी हैं।
अगर रात को देर तक टीवी और इंटरनेट देखते रहेंगे तो सुबह आप लेट हो उठेंगे साथ में थकान भी महसूस करेंगे और आपकी थकी हुई आंखें आपको उठने से रोकेगी।
इसीलिए अगर जल्दी उठना चाहते हों तो जल्दी सोना भी शुरू करना होगा। सोने से एक घंटे पहले ही टीवी और इंटरनेट से दूरी बनानी होगी और भले ही नींद नहीं आ रही हो।
रोज़ बिस्तर पर बैठ कर किताब पढ़ने की आदत आपको डालनी होगी। ऐसा करके नॉलेज बढ़ेगी मेंटल हेल्थ इम्प्रूव होगी नींद जल्दी आएगी और सुबह आप एकदम फ्रेश होंगे।
6 .कभी कभी चैलेंज से ब्रेक लीजिए ।
इस टास्क के शुरुआती दिनों में आप चाहे तो एक दिन जैसे संडे को थोड़ा देर तक सो सकते हैं। इससे आप अपने।
एडवांटेज समझ सकते हैं ऐसा करके आप ब्रेक भी फील करेंगे और अगले हफ्ते में जल्दी उठने का टास्क भी ज्यादा अच्छी तरह परफॉर्म करना पसंद करेंगे लेकिन ऐसा कर आप सिर्फ शुरुआती दिनों में करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा और बाद में जब आप जल्दी उठना सीख जाएंगे तो आपको लेट सोना पसंद ही नहीं आएगा और इस तरीके से आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
7 . एक्स्ट्रा टाइम को एन्जॉय कीजिए।
सुबह जल्दी उठना शुरू करके अगर आप टीवी या इंटरनेट देखना शुरू करने वाले हैं तो इससे बेहतर यही होगा कि आप लेट तक सोते रहे क्योंकि ऐसा करना सुबह की अच्छी शुरुआत तो बिल्कुल नहीं हो सकता।
इसकी बजाय सुबह उठकर आप सुबह की ताजगी को महसूस कीजिए और एक्सरसाइज और योगा जैसी एक्टिविटी से अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने के एफर्ट्स कीजिए।
8 . दिन की शुरुआत कैफीन से ना करें ।
बहुत मुश्किल है ये काम क्योंकि बहुत से लोग सुबह कैफीन पीने के साथ ही अपनी आखें खोलते हैं जैसे कि चाय या कॉफी तो ऐसा ना करे भी से नुकसानदायक है और आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं तभी तो सुबह जल्दी उठना चाहते हैं ।
इसलिए कॉफी से दिन की शुरुआत करने के बजाय गुनगुना पानी पीएं और कुछ टाइम के बाद आप फ्रेश फ्रूट जैसे के एप्पल खा सकते हैं।
तो दोस्तो प्रॉब्लम का जो सॉल्यूशन है ना वो तो हमने बता दिया है लेकिन ये इफेक्टिव लिए तभी काम करेगा जब आप इस पर काम करेंगे।
अपने एफर्ट्स बनाए रखेंगे और सेल्फ मोटिवेट रहते हुए रोज इस चैलेंज के विनर बनना चाहेंगे। इसलिए इस बार सुबह उठने की आदत डाल ही लीजिए ताकि आपकी डेली लाइफ सही ट्रैक पर दौड़ना शुरू कर सके ।
और वो जो बहाने हम पूरा दिन बनाते हैं दिमाग की पूरी एनर्जी खपाने के ये बहाना बोल देंगे वो बहाना बोल देंगे काम क्यों नहीं हुआ।
बहुत सारे हम एक्सक्लूसिव बनाते हैं सिर्फ वो ये जताने के लिए कि काम हमने कम्प्लीट क्यों न किया तो सबके पास 24 घंटे होते हैं ।
वही जो सुबह का टाइमिंग बहुत अमेजिंग होता अगर आप इसे यूज करते आपके सारे काम भी कंप्लीट हो जाएंगे आप रिलैक्स रहेंगे और जो मगजमारी और भागा दौड़ी पूरे दिन रहती वो जल्दी गायब हो जाएगी।
उस पीस को फील करने के लिए इसका आनंद लेने के लिए सबकुछ लाइफ एकदम स्मूद भी चले। उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही होगी ।
-
सुबह जल्दी कब उठना चाहिए?
-
सुबह कितने बजे उठ जाना चाहिए?
-
सुबह उठने के बाद क्या करें?
-
रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए?
-
सुबह पढ़ने से क्या होता है?
-
सुबह कितने बजे उठना चाहिए?
-
सुबह उठने के क्या फायदे?
-
सुबह उठकर क्या नहीं देखना चाहिए?
-
रात को कितने बजे सोए?
-
सुबह उठकर किसका नाम लेना चाहिए?
-
सुबह उठते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?
-
सुबह उठकर कौन कौन से व्यायाम करने चाहिए?
और इसी के साथ हम ये उम्मीद करता है कि इस आर्टिकल के बाद आपको सुबह जल्दी उठने के टिप्स और ट्रिक्स पढ़ने के लिए कोई और आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ये आर्टिकल आपकी पूरी मदद कर सकेगा।
इससे आगे भी ऐसी जानकारियां लेने के लिए आपको क्या करना है। और बाकी सभी लोगों को इस आर्टिकल को शेयर करना एकदम ना भूले ताकि बाकी लोग भी जो एफर्ट कर रहे हैं हर दिन उन्हें भी मदद मिले।
- वीडियो देखना न भूले ।
इसके बाद आगे इस बारे में आप जानना चाहते हैं कोई सवाल है जिससे आप परेशान हो रहे हैं आपको सॉल्यूशन नहीं मिल रहा है तो आप हमें उस सवाल को कॉमेंट बॉक्स में लिखकर की जरूर बताएं और इसी के साथ अपना बहुत सारा ध्यान रखें। धन्यवाद।